जम्मू, । जम्मू संभाग के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से पुंछ में नियंत्रण रेखा तक 18 सेक्टरों में पाकिस्तान की ओर से की जा रही भारी गोलाबारी से युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। पाकिस्तान ने शुक्रवार को 50 से ज्यादा चौकियों और 100 से अधिक गांवों पर जमकर मोर्टार दागे। इसमें सीमा सुरक्षा बल व सेना के दो जवान शहीद और दो स्थानीय लोगों की मौत हो गई, जबकि दो जवानों सहित 24 लोग घायल हैं। पिछले तीन दिन में चार जवानों की शहादत सहित कुल सात की मौत व 33 घायल हो चुके हैं। गोलाबारी में दर्जनों इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। 50 से अधिक मवेशियों की मौत व करीब 100 घायल हैं। वहीं पाक गोलाबारी का भारत ने भी कड़ा जवाब दिया।

सीमा पार भी भारी नुकसान की सूचना है। सीमांत क्षेत्रों में हालात को देखते हुए 15 से ज्यादा गांव खाली हो गए हैं। ग्रामीण अपने परिवारों सहित राहत शिविरों व अपने रिश्तेदारों के घर आ गए हैं। प्रशासन ने सीमांत क्षेत्रों में स्कूलों को भी अगले आदेश तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।शहीदों की पहचान सीमा सुरक्षा बल की 173वीं वाहिनी के हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह निवासी सलामपुर, बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश तथा सेना की छह मद्रास रेजिमेंट के लांस नायक (34) सैम अब्राहम निवासी केरल के रूप में हुई है। वहीं आरएसपुरा में गोलाबारी में मारे गए लोगों की पहचान सई खुर्द की 50 वर्षीय बचनो देवी पत्नी जीत राज व कोरोटाना के 20 वर्षीय साहिल चौधरी के रूप में हुई है। शुक्रवार सुबह पौने सात बजे पाकिस्तानी रेंजर्स ने कठुआ, सांबा व जम्मू जिले में एक साथ तीन दर्जन के करीब चौकियों व सभी सीमांत गांवों पर गोले दागने शुरू कर दिए। अधिक नुकसान जम्मू जिले के आरएसपुरा में हुआ। सई खुर्द व कोरोटाना खुर्द में गिरे मोर्टार के गोलों से दो लोगों की मौत और सात लोग घायल हो गए। सांबा सेक्टर की चलयाड़ी पोस्ट पर पाकिस्तान की अकरम शहीद पोस्ट से गोलाबारी में सीमा सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल जगपाल सिंह शहीद हो गए। इसी दौरान रामगढ़ सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल की 176वीं वाहिनी के दो जवान हेड कांस्टेबल सत पाल सिंह व हेड कांस्टेबल आदर्श गोलाबारी से घायल हो गए। इसके अलावा रामगढ़ सेक्टर के गांव मालशाह में तिलक राज व गांव खाखरेचक में रंजीत सिंह घायल हो गए। वहीं अखनूर के बट्टल सेक्टर में सेना के लांस नायक सैम अब्राहम भी गोलाबारी में शहीद हो गए। देर शाम गोलाबारी में रामगढ़ में सुखजिंदर व बालाकोट में सद्दाख खान घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *