भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य में लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही 50 हजार से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती होने वाली है। सबसे पहले पटवारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की भर्ती के आदेश जारी हो गए हैं, जबकि संविदा शिक्षक, अतिथि शिक्षकों की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू होने वाली है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को एक कार्यक्रम में घोषणा की है कि दस हजार पटवारियों, 550 तहसीलदार और 940 नायब तहसीलदारों की भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए आदेश भी दे दिए गए हैं। इस खबर के बाद लंबे समय से नौकरी का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए यह अच्छी खबर है।
41 हजार से ज्यादा संविदा शिक्षकों की भर्ती जल्द
मध्यप्रदेश का प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी (पीईबी) जल्द ही संविदा शिक्षकों की भर्ती करने वाला है। कैबिनेट बैठक में 41205 संविदा शिक्षकों की भर्ती की हरी झंडी मिलने के बाद से यह प्रक्रिया रुकी हुई है। सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में चरणबद्ध तरीके से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
मध्यप्रदेश की राज्य सरकार शिक्षकों की बंपर वैकेंसी के प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुकी है। संभावना जताई जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में इसके लिए आवेदन फार्म मार्केट में आने वाली हैं। यह परीक्षा पहले व्यापमं लेता है। इसका नाम बदलकर अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) कर दिया गया है।