ग्वालियर । ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 4 हजार 600 बुजुर्गों को प्रदेश सरकार तीर्थ यात्रा करायेगी। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत दो माह के भीतर विशेष रेलगाड़ियां इन बुजुर्गों को जगन्नाथपुरी, रामेश्वरम्, तिरुपति, कामाख्या एवं शिर्डी तीर्थ कराने जायेंगीं।
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत 29 अगस्त को विशेष रेलगाड़ी जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थल के लिये रवाना होगी। इस तीर्थ यात्रा में ग्वालियर से 350, मुरैना से 250 एवं दतिया जिले के 175 बुजुर्ग तीर्थ करने जायेंगे। इसी प्रकार रामेश्वरम् तीर्थ स्थल की यात्रा में 5 सितम्बर को शिवपुरी से 300, गुना से 250 तथा अशोकनगर जिले से 200 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर रवाना होंगे। इसी कड़ी में 6 सितम्बर को रामेश्वरम्-मदुरई के लिए ग्वालियर से 275, भिण्ड से 300 यात्री एवं दतिया से 200 बुजुर्ग तीर्थ करने जायेंगे।
तिरुपति तीर्थ स्थल दर्शन के लिए 30 अगस्त को विशेष रेलगाड़ी जायेगी। इस तीर्थ यात्रा में शिवपुरी से 275, गुना से 200 रवाना होंगे। इसी तरह 27 सितम्बर को विशेष रेलगाड़ी से शिवपुरी से 300, श्योपुर से 75 बुजुर्ग तिरुपति तीर्थ दर्शन के लिए जायेंगे।
कामाख्या तीर्थ स्थल के लिए 13 सितम्बर को शिवपुरी से 300, गुना से 250 व अशोकनगर से 175 तीर्थयात्री रवाना होंगें। इसी प्रकार शिर्डी के लिए 21 सितम्बर को जाने वाली मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन ट्रेन से शिवपुरी जिले के 275, गुना के 250 एवं अशोकनगर जिले के 200 बुजुर्ग तीर्थ यात्रा पर रवाना होंगे।