ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद विकास खण्ड के तेहरा गांव में सरकारी जमीन पर बनाया गया 50 कमरों के प्राइवेट स्कूल को प्रशासन ने तोड दिया है। स्कूल भवन को तोडने में 4 जेबीसी मशीन, एक पॉकलेन का उपयोग किया गया तब कहीं जाकर 10 घण्टे में धाराशाही किया जा सका।
स्कूल के संचालक बृजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि ग्राम तेहरा में कोई स्कूल नहीं था। तब 19 बिस्वा जमीन पर वर्ष 2002 में स्कूल का निर्माण कार्य कराया गया था। 2 अक्टूवर 2002 में गांव के तत्कालीन सरपंच त्रिलोक सिंह ने ग्राम पंचायत में ठहराव प्रस्ताव पास कर गांव के बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सरकारी जमीन दी थी। स्कूल बनाने से पहले गोहद के तत्कालीन तहसीलदार से भी अनुमति ली गई थी। इस स्कूल मे कक्षा 8 से लेकर 12वीं तक 433 छात्र पढ रहे थे अब उनका भविष्य संकट में पड गया है।
गोहद के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व आशीष वशिष्ठ ने बताया कि ग्राम तेहरा में स्कूल सरकारी जमीन पर बना था। नोटिस देकर उसे ढहाने की कार्यवाही की गई है। ग्राम पंचायत को इस तरह से सरकारी जमीन किसी को भी देने का अधिकारी नहीं है।