ग्वालियर। समाज के व्यक्ति के साथ युवा शक्ति का जुड़ना भी बहुत आवश्यक है। युवा शक्ति देश और समाज की रीढ़ होती है। युवा देश और समाज को नए शिखर पर ले जाते हैं। युवा सामाज का वर्तमान हैं तो भूतकाल और भविष्य के सेतु भी हैं। समाज के हर कार्य में युवाओं का जीवन मूल्यों के प्रतीक हैं।
उक्त विचार मुख्य अतिथि खरौआ समाज के वरिष्ठ समाजसेवी विनोद जैन ने रविवार को वीर जैन छात्रावास मे आयोजित श्री दिगंबर जैन खरौआ महासमिति ग्वालिर संभाग के शपथ समारोह में व्यक्त किए। विशिष्ट अतिथि महासभा के राष्ट्रीय के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरूण कुमार जैन फिरोजबाद ने कहा कि समाज का व्यक्ति युवाओं को धार्मिक कार्यों से जुडा नहीं पा रहा है। समाज के युवक गहन ऊर्जा और उच्च महत्वकांक्षाओं से भरे हुए होते हैं उनकी आंखों में भविष्य के इंद्रधनुशी स्वप्न होते हैं. समाज को बेहतर बनाने और राष्ट्र के निर्माण में सर्वाधिक योगदान युवाओं का ही होता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेन्द्र जैन एडवोकेट एवं शपथ अधिकारी महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जैन भिंड मंचीन पर उपस्थित थे।
समाज के प्रवक्ता सचिन आदर्श कलम ने बताया कि सर्वप्रथम समारोह का शुभारंभ जिनेन्द्र कुमार जैन ने ध्वजारोहण एवं मंच का उदघाटन महेन्द्र कुमार दीपक जैन ने किया। भगवान महावीर के चित्र अनवरण नवीन जैन गौरमी व चित्र समक्ष वीरेंद्र कुमार जैन परिवार ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया। स्वागत भाषण संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र जैन ने प्रस्तुत किया। स्वागत नृत्य कु. आयुशी व आबी जैन ने किया। समारोह का संचालन अनुभव प्रकाश जैन व राजीव जैन ने किया। आभार संस्था के सचिव सुभाषचंद्र जैन ने व्यक्त किया। इस मौके पर सुधीर जैन, अमरीश जैन, महेशचंद जैन, सौरभ जैन, राजकुमार जैन, अजीत जैन, अरुण जैन, एवं प्रवक्ता सचिन आदर्श कलम विशेष रूप से उपस्थित थे।
इन्होंने ली शपथ
शपथ अधिकारी महासमिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक जैन भिंड ने अध्यक्ष पद पर महेंद्र जैन, महामंत्री सुभाषचंद्र जैन मौ, मंत्री सिंघई सतीश जैन, सेठ सनत जैन, अभिनदंन जैन, शुद्धात्म जैन, उपाध्यक्ष नरेशचंद्रा जैन, सतीश जैन, प्रमोद जैन, राजेश जैन, सहसचिव अमित जैन, संजीव जैन पोरसा व संजीव जैन मुरैना, कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र जैन, सहकोषाध्यक्ष पं. अनुभव प्रकाश जैन, प्रचार मंत्री श्री पांडे, अभय कुमार जैन, सहप्रचार मंत्री गौरव जैन, सगंठन मंत्री पांडे राकेश जैन गौरमी, सहसंगठन मंत्री सुनील जैन मालनपुर आदि को वर्ष 2018-20 की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों टीम को विधिपूर्वक शपथ दिलाई। इस अवसर अतिरिक्त उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान संस्था के अध्यक्ष महेन्द्र कुमार जैन व सचिव सुभाषचंद्रा जैन द्वारा भेंट किये गये।