ग्वालियर। अग्रसेन जयंती के अवसर पर अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण मुरार में केन्द्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खनन मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में ददरौआ धाम के महंत रामदास महाराज , नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह, महापौर विवेक नारायण शेजवलकर, सेवढ़ा दतिया के विधायक प्रदीप अग्रवाल, मुन्नालाल गोयल सहित समाज के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि साधना त्याग और बलिदान के साथ समर्पण की इस देश में पूजा हुई है। अग्रसेन महाराज समाजवाद के अग्रदूत रहे है, उन्होंने समाज को एकत्र कर समाज के हित में कार्य करने की प्रेरणा दी है। अग्रवाल समाज आज पूरे देश में सामाजिक सरोकारों के कार्य में अग्रणीय भूमिका का निर्वाहन कर रहा है। श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रतिमा का हमारी संस्कृति में बड़ा महत्व है हमारे देश में हर मूर्ति की पूजा नहीं होती है राजा महाराजा और सुल्तानों की भी मूर्तियां इस देश में लगी है परंतु जिन्होंने देश के लिये कुछ किया है उनकी प्रतिमाओं पर लोग श्रद्धा से जाते है और उनकी पूजा भी करते है। नरेन्द्र सिंह तोमर ने अग्रवाल समाज के लोगों से आव्हान किया कि अग्रसेन जी की प्रतिमा को केवल प्रतिमा स्थल न बनाया जाये बल्कि इसे एक तीर्थ के रूप में स्थापित किया जाये। प्रतिमा के देख-रेख की जबाबदारी भी समाज उठाये। इस प्रतिमा से लोग प्रेरणा लेकर सामाजिक सरोकारों के कार्य में आगे आये तभी इस प्रतिमा की स्थापना की सार्थकता सिद्ध होगी।
कार्यक्रम में नगरीय एवं आवास मंत्री श्रीमती माया सिंह ने कहा कि मुरार क्षेत्र में विकास के अनेक कार्य किये जा रहे है। एक ही दिन में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद और अग्रसेन महाराज की प्रतिमा स्थापित हुई है। इन प्रतिमाओं के माध्यम से समाज के लोग प्रेरणा लेकर समाज और देश के विकास में अपनी सक्रिय भागीदारी का निर्वाहन करे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में विकास के अनेक कार्य प्रारंभ किये गये है जिनके सार्थक परिणाम शीघ्र ही हमें परिलक्षित होने लगेंगे। विकास कार्यों में सभी समाजों की सक्रिय भागीदारी नितांत आवश्यक है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समाजसेवी मुन्नालाल गोयल ने कहा कि अग्रवाल समाज हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करता रहा है। समाज द्वारा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा भी समाज के सहयोग से ही स्थापित की गई है। इस प्रतिमा की स्थापना में जिन लोगों ने सहयोग किया वे सभी बधाई के पात्र है।
कार्यक्रम में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि सामाजिक सरोकारों के कार्यों में अग्रवाल समाज हमेशा ही आगे रहा है। अग्रसेन महाराज की प्रतिमा स्थापना में भी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी की है। शेजवलकर ने कहा कि सामाजिक कार्यों के साथ-साथ विकास कार्यों में भी समाज के सभी वर्गों की भागीदारी होना चाहिये तभी हमारा शहर और तेजी से विकास कर सकेगा।
कार्यक्रम में सेवढ़ा के विधायक दीपक अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। दंदरौआ धाम के महंत रामदास महाराज ने भी सभा में अपना आर्शीवाद प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *