ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोहद में एक किसान से समर्थन मूल्य पर गेंहूॅ खरीदने के लिये रिश्वत मांगने बाले सरकारी खरीद केन्द्र के प्रभारी अधिकारी को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते आज लोकायुक्त टीम ग्वालियर न रंगे हाथों पकडा है।
लोकायुक्त ग्वालियर के डीएसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया ने बताया कि भिण्ड जिले के बाराहेड कृषि साख सहकारी बैंक बाराहेड का सहायक सचिव एवं सरकारी खरीद केन्द्र के प्रभारी अधिकारी महेशसिंह कौरव ने मानपुर के किसान अविनाश कौरव के 949 विंक्टल गेंहूॅ खरीदने के लिये 18 हजार 750 रुपये रिश्वत की मा्रग की थी जब किसान ने उसकी मांग को मान लिया, तब 16 मई को उस किसान के गेहूॅ समर्थन मूल्य पर खरीदे गये। लेकिन रिश्वत नहीं मिलने की वजह से किसान अविनाश कौरव का नाम कम्प्यूटर में दर्ज नहीं किया गया । इस बात की शिकायत किसान अविनाश ने लोकायुक्त एसपी संतोष सिंह गौर से की।
लोकायुक्त ग्वालियर के डीएसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया ने जिला सहकारी बैंक गोहद में बाराहेड खरीद केन्द्र के प्रभारी अधिकारी महेश सिंह कौरव को किसान अविनाश कौरव से 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों आज गिरतार कर लिया गया। लोकायुक्त टीम ने महेश कौरव के हाथ धुलवाये गये और उनका पेंट भी जप्त किया गया जिसमें रिश्वत के 5 हजार रुपये रखे गये थे।