श्योपुर। श्योपुर के वीरपुर में जनआक्रोश रैली को संबोधित कर रहे पूर्व केन्द्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया का मंच गिर पड़ा। मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग खड़े होने के कारण मंच धड़ाम से गिरा। जब ये हादसा हुआ उस वक्त सिंधिया मंच पर मौजूद थे। बता दें कि हादसे में ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोई चोट नहीं आई है।
टूटे मंच से माइक उठाकर भीड़ को किया संबोधित
सिंधिया को लेकर पूरे इलाके के कांग्रेसी और जनता इतनी उत्साहित थी कि उनक स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग मंच पर आ गए। मंच पर क्षमता से ज्यादा लोग होने के कारण मंच धड़ाम से गिर पड़ा। मंच गिरने के बाद भी सिंधिया का उत्साह कम नहीं हुआ। उन्होंने लोगों को शांत कराकर गिरे हुए मंच से माइक उठाकर बोलना शुरू किया और भीड़ को संबोधित भी किया।
यह भी पढ़ें-सावन तो आया मगर बारिश नहीं, अगले दो दिनों पर टिकी है सबकी नजर, ये है मौसम की भविष्यवाणी
लहार के किसान सम्मेलन के अगले दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया श्योपुर में जनआक्रोश रैली को संबोधित करने पहुंचे।
यहां उन्होंने प्रदेश सरकार को निशाने पर लिया और प्रदेश सरकार की खामियां बताई। उन्होंने प्रदेश की सरकार को जनविरोधी बताया। सिंधिया ने कहा कि प्रदेश की सरकार किसान विरोधी है। देश के पीएम विदेशों में मस्त है और किसान बुरी हालत में हैं।
सिंधिया मंच गिरा पर बाल बाल बचे सिंधिया
जनआक्रोश रैली में ज्योतिरादिय सिंधिया का मंच गिर पड़ा, लेकिन बताया जा रहा है कि सिंधिया या अन्य किसी कांग्रेसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है।