भोपाल । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विधानसभा में सभी विधायकों से कहा कि उन्हें साल में एक बार अपनी पूरी स्वास्थ्य जांच करानी चाहिए। सदन में आज वर्तमान विधानसभा के सदस्य घोडाडोंगरी विधायक सज्जन सिंह उइके को श्रद्धांजलि देते हुए चौहान ने कहा कि स्वर्गीय उइके अपनी व्यस्तता के चलते डायबिटीज जैसी छोटी बीमारी की ओर ध्यान नहीं दे पाए, उन्हें इलाज के लिए बाहर भी भेजा गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने एक अन्य विधायक राजेश यादव का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनका भी छोटी उम्र में निधन हो गया।
दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि अपनी व्यस्तताओं के चलते विधायक अपने स्वास्थ्य की अनदेखी करते हैं, विधायकों को साल में एक बार अपना पूरा मेडिकल चेकअप कराना चाहिए, ताकि किसी भी बीमारी के बारे में समय पर पता चल जाए। चौहान ने कहा कि इस संबंध में साल में एक बार विधानसभा की ओर से भी व्यवस्था की जा सकती है। मुख्यमंत्री की इस बात का उपनेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन ने भी समर्थन किया।