भिण्ड। मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह ने कहा है कि भारत बंद के दौरान उत्पात मचाने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनके विरूद्व कार्यवाही जिला प्रशासन द्वारा की जावेगी। जिसमें निर्दोंशों पर कार्यवाही नहीं की जावे। सभी के सहयोग से शांति बहाल के प्रयास किए जावे। जिससे भिण्ड की फिजा बरकरार रहेगी। इस फिजा को कायम रखने में जनप्रतिनिधिए विभिन्न संगठन और मीडिया जिला प्रशासन का सहयोग करें। वे आज जिला पंचायत भिण्ड के सभागार में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे।
बैठक में डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला एडीजीपी एसएम अफजल कमिश्नर चंबल डॉ एमके अग्रवाल आईजी संतोष कुमार सिंह क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह मेहगांव विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह अपर आयुक्त चंबल आरबी प्रजापति चंबल डीआईजी सुधीर लाड डीआईजी अशोक गोयल कलेक्टर डॉ इलैया राजा टी पुलिस अधीक्षक प्रशांत खरे एसएएफ के कमाण्डेट पंकज कुमावत अन्य जनप्रतिनिधिए प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी पत्रकार मौजूद थे।
मुख्य सचिव बीपी सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आर्म्स लायसेस जमा कराने की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में बंदूक जमा करने का व्यवहारिक तरीका अपनाया जावे। जहां जरूरत हो वहां पर कार्यवाही होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में भय का वातावरण है। उनका भय दूर होना चाहिए। साथ ही कमजोर वर्ग के लोगों की समस्याओं का निराकरण तत्परता से जिला प्रशासन को करना चाहिए। मुख्य सचिव ने आशा व्यक्त की कि सभी के सहयोग से कानून व्यवस्था सुधरी है। आगे भी इसे बरकरार रखा जावे। ऐसी मेरी सभी से अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि भिण्ड के बहादुर लोग सरहद की सीमा पर देश का नाम रोशन कर रहे है। वैसे ही भिण्ड में शांति व्यवस्था को बहाल रखने के लिए सभी के द्वारा अथक प्रयास किए जावे। मुख्य सचिव सिंह ने कहा कि भिण्ड जिले में दूसरी बार आया हूॅं। पहले अवसर पर राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की थी। जिसमें काफी सुधार हुआ है। जिसका समर्थन सभी जनप्रतिनिधियों विभिन्न संगठनों और पत्रकारों द्वारा किया गया।
डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने संयुक्त बैठक में कहा कि सोशल मीडिया में खबरो पर सतत निगरानी रखी जावे। जिसमें जनप्रतिनिधियों विभिन्न संगठनो पत्रकारों और नागरिको की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आप लोगों के संज्ञान में अगर सोशल मीडिया पर कोई आपत्तिजनक पोस्ट अगर आपके बच्चों द्वारा भी डाली जाती है तो आप लोग उन्हें समझाऐं और असामाजिक और अराजकता फैलाने वाले तत्वो के बारे में आप लोग पुलिस को सूचना दें। जिससे पुलिस कार्यवाही कर सके। उन्होंने कहा कि जिले और शहर की फिजा खराब करने वाले अपराधियों पर अवश्य कार्यवाही होगी। साथ ही यह भी ध्यान रखा जावे कि निर्दोश व्यक्तियों पर कार्यवाही न हो इसके भी प्रयास पुलिस द्वारा किए जावे। इसीप्रकार बीते दिवसो में उपद्रव करने वाले उपद्रवियों को चिन्हित कर कडी कार्यवाही अवश्य की जाएगी।
क्षेत्रीय विधायक नरेन्द्र सिंह कुशवाह मेहगांव क्षेत्र के विधायक चौधरी मुकेश सिंह चतुर्वेदी लहार विधायक डॉ गोविन्द सिंह द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में उपयोगी सुझाव दिए। साथ ही शस्त्र लायसेसो को निलंबित करने के विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि हथियारो को घर में ही रखने की सुविधा प्रदान की जाए। बैठक में अन्य जनप्रतिनिधि विभिन्न संगठनो के पदाधिकारियों और वरिष्ठ पत्रकारों ने भी उपयोगी सुझाव दिए।
मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने की पत्रकारों से चर्चा
मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह एवं डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने कानून व्यवस्था की बैठक के उपरांत जिला पंचायत के परिसर में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों से रू.ब.रू होकर चर्चा की। उन्होंने मीडिया के पदाधिकारियों से भिण्ड जिले की फिजा को बरकरार रखने में सहयोग की अपेक्षा की।