ग्वालियर। अगले माह आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के सभी इंतजाम उत्कृष्ट हों जिससे राष्ट्रीय स्तर पर ग्वालियर की अच्छी पहचान बने। यह बात कलेक्टर पी. नरहरि ने अगले माह आयोजित होने जा रही इस प्रतियोगिता की तैयारी बैठक में कही।
विदित हो राष्ट्रीय स्तर की शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत 12 से 16 नवम्बर तक बालक अण्डर-17 आयु वर्ग की शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता और बालिका अण्डर-19 आयु वर्ग की बॉक्सिंग प्रतियोगितायें ग्वालियर में आयोजित होने जा रही हैं। शालेय क्रिकेट प्रतियोगिता में देशभर की 40 टीमें और बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बालिकाओं की राष्ट्रीय स्तर की श्रेष्ठ 30 टीमें हिस्सा लेंगी। गुरूवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित हुई बैठक में कलेक्टर नरहरि ने संयुक्त संचालक शालेय शिक्षा शितांशु शुक्ला को निर्देश दिए कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहीं सभी टीमों के ठहरने के बेहतर से बेहतर इंतजाम करें। साथ ही टीमों को खेल मैदान तक ले जाने के लिये वाहन भी बढि़या होने चाहिए। कलेक्टर ने संयुक्त संचालक से टीमों के ठहरने के लिये चिन्हित स्थलों का बारीकी से मुआयना करने को कहा है। साथ ही इसका फॉरमेट भी माँगा है।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर इंतजाम करने के निर्देश भी बैठक में मौजूद जेएएच के प्रतिनिधि को दिए। कलेक्टर नरहरि ने इस आयोजन में सभी खेल संगठनों को भागीदार बनाने की बात भी बैठक में कही। उन्होंने यह भी कहा कि बालिका टीमों के सहयोग के लिये महिला अधिकारियों व कर्मचारियों की विशेष रूप से तैनाती की जाए। प्रतियोगिता के दौरान सुरक्षा के भी बेहतर इंतजाम किए जाने पर कलेक्टर ने बल दिया। संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शुक्ला ने बैठक में जानकारी दी कि प्रतियोगिता में भाग लेने आ रहीं टीमों के ठहरने के लिये शहर में लगभग ढ़ाई दर्जन स्थल आवास के लिये चिन्हित किए गए हैं। बैठक में अपर आयुक्त नगर निगम डॉ. एमएल दौलतानी, ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव रवि पाटनकर, संभागीय खेल अधिकारी बीएस सिकरवार एवं अशोक शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *