ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले की जनपद पंचायत मेहगांव में पदस्थ सब-इंजीनियर रमेश सिंह भदौरिया को ग्वालियर की लोकायुक्त टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों आज गिरफ्तार किया है।
ग्वालियर लोकायुक्त टीम के साथ आई लोकायुक्त डीएसपी रानीदेवी ने बताया कि मेहगांव जनपद के ग्राम पंचायत खोखीपुरा के सरपंच रामगोविन्द शर्मा ने शिकायत की थी कि गांव में एक मुक्तिधाम का निर्माण 14 लाख रुपए की लागत से कराया था। उसका बिल का भुगतान पर सब-इंजीनियर रमेश सिंह भदौरिया को अपनी टीप लगानी थी। बिल पर टीप लगाने के लिए सरपंच से 13 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। 8 हजार रुपए सरपंच ने पहले ही दे दिए। सरपंच ने कहा कि बिल का भुगतान मिल जाने के बाद वह 5 हजार रुपए बाद में दे देगा। इस पर सब-इंजीनियर नहीं माने तो सरपंच रामगोविन्द शर्मा ने ग्वालियर लोकायुक्त एसपी से शिकायत की। आज जब सरपंच रामगाविन्द शर्मा सब-इंजीनियर रमेश सिंह भदौरिया को 5 हजार रुपए की रिश्वत दी तभी लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड लिया।