मुंगावली:- मंगलवार को सांसद सिंधिया एवं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी दीपक बाबरिया के द्वारा नौ गांवों में चुनावी सभा को संबोधित किया गया जिसमें बीलाखेड़ी गांव में बोलते हुये दीपक बाबरिया के द्वारा कहा गया कि में दो दिनों से देख रहा हूं कि सिंधिया जैसा युवा जो युरोप अमेरिका में शांति से अपनी जिंदगी जी लेते पर यह आप गरीबों के लिये घुम रहे हैं। यह गरीबों की लड़ाई दिन रात घुमकर कर रहे हैं और यह आपके सांसद हैं इसलिये प्रजा का दायित्व बनता है कि ये जो अली बाबा चालीस चोर आ रहे हैं उनकी बातों का विश्वास करने की जगह सिंधिया के हाथ मजबूत करें।
अभी तक कहा गया था मंत्रिमण्ड़ल-
अपने इन चुनावी सभाओं में योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज तक चौदह वर्षो में भाजपा का एक भी मंत्री या मुख्यमंत्री इन गांवों में नही आये। और आजज पूरे प्रदेश की जनता मुंगावली की ओर देख रही है कि जिस ओर मुंगावली ओर बीलाखेडी क़ी जनता करबट लेगी उसी तरफ प्रदेश की जनता करबट लेगी। सिधिया के द्वारा कहा गया कि में सभी का सामना करता हूं क्योंकि सिंधिया परिवार के मुखिया को कभी डर नही लगता क्योंकि सिंधिया परिवार के मुखिया के साथ आप खड़े हो। सिंधिया ने कहा कि भाजपा का मुख्यमंत्री एवं मंत्री मण्ड़ल तब कहा था जब हम आपके विकास के लिये दिन रात एक कर रहे थे साथ ही कहा कि आज देश के किसी भी कौने में जाने के लिये मेरे द्वारा ट्रेनों का अंबार लगा दिया गया है।
सब्जियों का हार पहनाकर किया सिंधिया का स्वागत-
इस चुनावी समर में ग्रामीणों के द्वारा पीपलखेड़ा गांव में सिंधिया का स्वागत कुछ अलग अंदाज में किया गया। इस गांव के कुछ लोगों के द्वारा सभी सब्जियों का हार तैयार करके सिंधिया को पहनाया गया एवं कहा गया कि इससे आपको नजर नही लगेगी। इस सब्जियों के हार में नीबू, मिर्ची, आलू, गाजर, बैगन के अलवा कई अन्य सब्जियों को शामिल करके हार तैयार किया गया। वहीं जब इस हार के बारे में सांसद सिंधिया से जानना चाहा तो उन्होने कहा कि यह हार लोगों के प्यार का हार है इसलिये में यह हार किसी को न देकर आज की सभी सभायों में पहनकर जाऊगा।