भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं है। चौहान ने अयोध्या मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो की अदालत द्वारा 32 आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद ट्वीट में यह बात कही है। चौहान ने ट्वीट में लिखा है ‘सत्य परेशान हो सकता है, किंतु पराजित नहीं। आज एक बार फिर सत्य की जीत हुयी है। भारतीय न्यायपालिका की जय।’ चौहान के ट्वीट को अयोध्या मामले में प्रतिक्रिया से जोड़ कर देखा जा रहा है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने अपने ट्वीट में कहा कि छद्म निरपेक्षता का लबादा ओढ़कर सांप्रदायिक राजनीति करने वालों के दोनों गालों पर करारा तमाचा है न्यायालय का यह निर्णय।