हरिद्वार ! प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने आज कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अथवा भारतीय जनता पार्टी के नेता नरेद्र मोदी के नेतृत्व मे सत्ता परिवर्तन की नहीं बल्कि देश की व्यवस्था मे परिवर्तन की जरूरत है।
श्री हजारे ने सत्ता परिवर्तन की बजाए व्यवस्था पर जोर देते हुए कहा कि देश को इस समय राहुल या मोदी की जरूरत नहीं है बल्कि ऐसे नेता की जरूरत है जो स्वयं को प्रधानमंत्री नहीं बल्कि जनता के सेवक के रूप मे स्थापित कर सके।
उन्होने कहा कि अंग्रेजो ने देश को इतना नहीं बांटा था जितना पिछले 65 साल मे हमारे राजनेताओ ने जाति धर्म और समुदाय के आधार पर बांटा है। श्री हजारे उत्तराखंड के हरिद्वार मे पत्रकारो को संबोधित कर रहे थे।