नई दिल्ली। वल्र्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) ने कहा है कि सोने की कीमतों में हाल में आई गिरावट की वजह वायदा बाजार के कारोबारियों की सट्टेबाजी है। डब्ल्यूजीसी ने कहा कि कीमतों में गिरावट से इस बहुमूल्य धातु की भारत और चीन से अमेरिका, जापान और यूरोप को मांग बढ़ी है जबकि दुबई में सोने की छड़ और सिक्कों की कमी की वजह से आपूर्ति अभी हल्की है।डब्ल्यूजीसी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरम शीषमणियन ने एक बयान में कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान यह स्पष्ट हो गया है कि सोने की कीमतों में गिरावट वायदा बाजार में कारोबारियों की सट्टेबाजी से आई है।
डब्ल्यूजीसी के प्रमुख ने कहा कि भारत, चीन, अमेरिका, जापान और यूरोप जैसे बाजारों में सोने की खरीद बढ़ी है। खरीदार इस मौके का लाभ सोना खरीदकर उठाना चाहते हैं क्योंकि सोने के दाम पिछले कुछ साल के निचले स्तर पर आ गए हैं। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताहांत से हाजिर बाजार में सोने की खरीद में काफी तेजी आई है। सोमवार को कीमतों में और गिरावट के बाद मांग और बढ़ी है। सिंगापुर में सोने का दाम 16 अप्रैल को गिरकर 1,321.95 डालर प्रति औंस पर आ गया, जो जनवरी, 2011 के बाद इसका सबसे निचला स्तर है। आज यह 1,415 डालर प्रति औंस पर चल रहा है। उन्होंने कहा कि सोने की मांग मजबूत है, जबकि आपूर्ति सीमित। ऐसे में अंतत: दीर्घावधि में सोने की कीमतों में तेजी आएगी। सोने का भाव मांग और आपूर्ति के आर्थिक सिद्धान्त से तय होता है।
खरीद में तेजी से थमी सोने-चांदी की गिरावट: पिछले दो दिनों में सस्ता सोना खरीदने की होड़ ने सोने में गिरावट के सिलसिले को थाम दिया है। भारत ही नहीं, बल्कि जापान और चीन जैसे देशों में भी सोने के गहनों और सिक्कों की मांग की जबरदस्त बढ़ी है।दुनिया भर में सस्ते सोने को खरीदने की होड़ के चलते तीन दिनों से सोना 26 हजार के स्तर पर कायम है। शुक्रवार को रामनवमी के मौके पर दिल्ली में सराफा बाजार बंद रहा। वहीं, एमसीएक्स के वायदा बाजार में सोने में 0.83 फीसदी और चांदी में 0.25 फीसदी की मजबूती देखने को मिली। वायदा बाजार में शुक्रवार शाम को सोना 214 रुपये चढ़कर 25,914 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 112 रुपये की तेजी से साथ 43,390 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।मुंबई के हाजिर बाजार में सोने का भाव 26,395 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव 46,125 रुपये प्रति किलो रहा।
सभी सुनार बेच रहे हैं सोना: ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने ज्वैलर्स द्वारा सोने की बिक्री रोकने की शिकायतों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि सोने की खरीद में कोई दिक्कत नहीं आ रही है। सभी ज्वैलर्स सोना बेच रहे हैं।उधर, वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने कहा है कि दुनिया भर के बाजार में मांग बढऩे से दुबई में सोने के सिक्कों और छड़ की कमी देखी जा रही है।