रियाद। सऊदी अरब के सुल्तान सलमान ने देश के तंत्र में बड़े बदलाव किए हैं। यहां पर उन्होंने मिलिट्री कमांडर्स को हटाया है लेकिन साथ ही उन्होंने पहली बार एक महिला को डिप्टी मिनिस्टर नियुक्त किया है। सऊदी अरब की मीडिया की ओर से इसकी जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि सऊदी अरब में बड़े बदलाव के तहत यहां के मिलिट्री चीफ ऑफ स्टाफ सहित कई टॉप कमांडर्स को बर्खास्त कर दिया गया है। सुल्तान ने इस बदलाव के साथ ही कुछ राजनीतिक नियुक्तियां भी की हैं जिसमें तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग की उपमंत्री नियुक्त किया गया है।
बदलावों की वजह का खुलासा नहीं
सऊदी अरब में हुए इन बदलावों की वजह क्या है इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सोमवार को सुल्तान सलमान ने न सिर्फ मिलिट्री कमांडर्स को हटाया बल्कि कई और विभागों में बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत कई डिप्टी मिनिस्टर्स को हटाया गया है। सुल्तान सलमान ने तमादार बिंत यूसुफ अल रामाह को श्रम और सामाजिक विकास विभाग की उपमंत्री नियुक्त किया गया है। वह पहली ऐसी महिला हैं जिन्हें सऊदी अरब में डिप्टी मिनिस्टर का पद दिया गया है। अल रामाह को अक्टूबर 2017 में इसी विभाग में अंडर-सेक्रेटरी का पद दिया गया था। इसके साथ ही वह दूसरी महिला बनी थीं जिन्हें यह पद सौंपा गया था। ऐसा कम ही देखा गया है कि सऊदी में महिलाओं को मिनिस्टर जैसा कोई पद दिया गया हो।
यमन की वजह से हुए हैं बदलाव
माना जा रहा है कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान मिलिट्री में बदलाव चाहते थे और इसलिए उन्होंने इताने बड़े बदलाव किए हैं। गौरतलब है कि यमन में इस समय सऊदी अरब की अगुवाई में गठबंधन सेना हूती विद्रोहियों से लड़ रही है। तीन वर्ष पहले सऊदी अरब ने गठबंधन बनाया था और अब तीन साल के बाद इस बड़े बदलाव का ऐलान हुआ है। इस गठबंधन सेना को ही इस बदलाव के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है।