रियाद: सऊदी अरब ने एक आतंकवादी हमले की कोशिश को नाकाम कर दिया. सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के विभाग के प्रवक्ता ने जारी बयान में बताया कि एक शख्स कार से उतरा और अचानक ही जेद्दा के पीस पैलेस के पश्चिमी गेट के सामने सुरक्षाकर्मियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर पर गोलियां चलाई और इसमें वह मारा गया.
प्रवक्ता के मुताबिक, हमलावर सऊदी अरब का 28 साल का एक शख्स है. उसके पास एक कलाशनिकोव मशीन गन और तीन मोलोटोव कोकटेल थे.
उन्होंने बताया कि इस घटना की जांच की जा रही है और इस मामले में अन्य जानकारियों को बाद में साझा किया जाएगा.
मीडिया खबरों के अनुसार, इस हमले से कुछ समय पहले ही सऊदी अरब में स्थित अमेरिकी दूतावास ने जेद्दा में अमेरिकी नागरिकों को सुरक्षा को लेकर सतर्क किया था. वहीं बताया जा रहा है पीस पैलेस पर हुए हमले में दो गार्ड की मौत हो गई है.