भोपाल। मुख्यमंत्री तीर्थ.दर्शन योजना में हबीबगंज रेलवे स्टेशन से 3 सितम्बर को रामेश्वरम यात्रा के लिए बुजुर्गों को सम्मान एवं समारोह पूर्वक रवाना किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान स्टेशन पर बुजुर्गों का स्वागत करेंगे। संस्कृतिए धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा मंत्रालय में तीर्थ.दर्शन यात्रा की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
संस्कृति मंत्री ने कहा कि सभी यात्रियों को परिचय.पत्र रामेश्वरम तीर्थ की जानकारी से संबंधित बुकलेट और गमछा भेंट किया जाये। हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर समारोह पूर्वक यात्रियों को रवाना करते समय विभिन्न धर्मों के साधु.संत भी उपस्थित रहेंगे। ट्रेन रवाना होने के पहले भजन का कार्यक्रम भी होगा। यात्रियों को निर्धारित सीट पर बैठाने के बाद ही संबंधित जिले के कर्मचारी वापस जायेंगे।
गौरतलब है कि तीर्थ.दर्शन योजना की पहली यात्रा में भोपाल एवं नर्मदापुरम् संभाग के निवासियों को ही शामिल किया जा रहा है। इस योजना में 60 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मध्यप्रदेश के ऐसे निवासी लाभ ले सकेंगे जो आयकरदाता नहीं हैं। ट्रेन भोपाल से रवाना होकर भोपाल में ही वापस आएगी। यात्रियों का चयन जिला कलेक्टर द्वारा किया जाएगा। यात्रा की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की होगी। यात्रा के दौरान यात्रियों को भोजन चाय नाश्ता रुकने की व्यवस्था धार्मिक.स्थल तक बसों द्वारा ले जाने एवं गाइड आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। यात्रियों को भोपाल तक लाने एवं उन्हें वापस छोड़ने की व्यवस्था भी की गई है।
बैठक में प्रमुख सचिव धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व श्री बीपी सिंह सचिव श्री अजीत केसरी कमिश्नर भोपाल संभाग श्री प्रवीण गर्ग सचिव जनसंपर्क श्री राकेश श्रीवास्तव एवं कलेक्टर भोपाल श्री निकुंज श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।