नई दिल्ली | पेट्रोल की बढ़ी कीमतों तथा उत्तर प्रदेश में एक पुलिस अधिकारी की हत्या के मुद्दे पर सदस्यों के हंगामे के चलते मंगलवार को संसद के दोनों सदनों लोकसभा व राज्यसभा में कार्यवाही बाधित हुई। पुलिस उप अधीक्षक जिया-उल-हक की शनिवार को भीड़ द्वारा की गई हत्या के मुद्दे पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों द्वारा लोकसभा में जमकर हंगामा किया गया।
लोकसभा की कार्यवाही पहले दोपहर तक के लिए स्थगित की गई। जब दोबार कार्यवाही शुरू हुई तो सदस्यों ने फिर हंगामा किया और सभापित इंदर सिंह नामधारी को कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करनी पड़ी। कमोबेश यही हाल राज्सभा का भी रहा, जहां बसपा के सदस्य उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने की मांग करते हुए सदन के बीचोंबीच पहुंच गए। समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्य भी पेट्रोल की बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग करते हुए सदन के बीचोंबीच इकट्ठा हो गए।