उज्जैन। काेठी भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित संभागायुक्त कार्यालय के स्टोर रूम में मंगलवार-बुधवार की रात 1.15 बजे आग लग गई। इसमें जमीन से जुड़ा 50 साल का रिकॉर्ड जलकर खाक हो गया। इनमें सिंहस्थ और शिप्रा संवर्धन से जुड़ी गतिविधियाें संबंधी दस्तावेज भी शामिल हैं। आग पर काबू पाने में ढाई घंटे लगे। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
पुलिस जांच कर रही है। स्टाेर रूम में वर्ष 1977 के पहले जब कमिश्नरी नहीं बनी थी, तब के इंदाैर-ग्वालियर से लाए रिकाॅर्ड के बंडल रखे थे। कक्ष में रखे 1950 से लेकर वर्ष 2000 तक के दस्तावेज जले पाए। बुधवार सुबह संभागायुक्त अजीत कुमार, कलेक्टर शशांक मिश्र ने माैके पर पहुंचकर जायजा लिया। आईबी के अधिकारी शिव प्रसाद भी पहुंचे।
एफएसएल अधिकारी प्रीति रायकवाड़- घटना संदेहास्पद है। ऐसा प्रतीत हाेता है कि आग लगाई गई है। कक्ष का ताला भी नहीं मिला। भाेपाल की एक्सपर्ट टीम से जांच करवाएंगे।’
संभागायुक्त अजीत कुमार- मामला शार्ट सर्किट का नहीं लगता है। पुलिस जांच कर रही हैं। फिलहाल विभागीय स्तर पर कोई जांच समिति नहीं बनाई है।