भिण्ड। म.प्र. शासन के वित मंत्री जयंत मलैया ने बद्री प्रसाद जी की बगिया में जैन मुनि विहर्ष सागर महाराज से आशीर्वाद ग्रहण करने के बाद समाज के जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि संत एक विशेष समाज का नहीं अपितू वह सर्व समाज का होता है। जिनके मुखारविन्दु से निकली हुई अमृतमय वाणी मानवजीवन के लिए महत्वपूर्ण होती है। उनका एक एक शब्द हमैं धार्मिक शाक्ति की ओर जाग्रत करता है। चाहे वह जैन समाज एवं श्रीमद् भागतवत, श्रीराम चरित मानस महापुराण एक भवसागर है। संत धार्मिक मंच से अपने शब्दों से हमें आहूत करते है हम सबको उनकी वाणी को जानना चाहिए।
प्रदेश के वित्त मंत्री जयंत मलैया के भिण्ड आने पर जैन समाज द्वारा उनकी अगवानी करते हुए भव्य स्वागत किया। जैसे ही उनका काफिला भिण्ड की ओर आते हुए देखा सुबह से ही उनके स्वागत के लिए जैन समाज ने लाइनें चप्पे चप्पे पर हाथ में माला लिए दिखाई दी और उन्हें मालाओं से लाद दिया। श्रीमती राजकुमारी जैन, दिनेश चंद्र जैन, पूर्व जिलाध्यक्ष रविसेन जैन, श्रीमती आभा जैन, सीमा जैन एडवोकेट, मोनिका जैन एडवोकेट, विमल जैन, मोना जैन, रतन चंद्र जैन भारौली, पूर्व पार्षद प्रदीप जैन सहित जैन समाज उनकी आगवानी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *