भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ओरछा में श्री रामराजा मंदिर में दर्शन किये। चौहान ने ओरछा में मुरारी बापू की रामकथा भी सुनी तथा संतों का आशीर्वाद लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बापूजी स्वयं भक्ति, ज्ञान और कर्म योग के संत शिरोमणि हैं। उन्होंने कहा कि जब हर क्षेत्र में लोग अपने दायित्वों का ईमानदारी और निष्ठा से निर्वहन करेंगे, तभी देश और समाज की प्रगति होगी तथा सबका विकास होगा। चौहान ने कहा कि संतों के दिखाये सन्मार्ग पर चलने से ही सभी का कल्याण होगा। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री रूस्तम सिंह, विधायक अनिल जैन, श्रीमती अनीता नायक, के.के. श्रीवास्तव, ओरछा विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह राठौर और अन्य जन-प्रतिनिधि मौजूद रहे।