ग्वालियर | भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने आबकारी आयुक्त का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। मंगलवार को उन्होंने मोतीमहल स्थित आबकारी आयुक्त के दफ्तर में पहुँच कर विभागीय अपर आयुक्त श्री अजीत कुमार से कार्यभार प्राप्त किया।
यहाँ की पद स्थापना से पहले श्री राकेश श्रीवास्तव आयुक्त जनसंपर्क के रूप में भोपाल पदस्थ थे। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वर्ष 93 बैच के अधिकारी श्रीयुत श्रीवास्तव ने इसके अलावा ग्वालियर, इंदौर व नरसिंहपुर जिले के कलेक्टर का दायित्व सफलतापूर्वक निभाया है। साथ ही राज्य शासन के विभिन्न विभागों में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करने का भी उन्हें अनुभव है।
कार्यभार ग्रहण करने के बाद आबकारी आयुक्त श्रीयुत श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग की कार्यप्रणाली एवं लक्ष्यों के बारे में जानकारी ली। उन्होनें विभागीय राजस्व बढ़ाने पर विशेष जोर दिया।आबकारी आयुक्त ने कहा कि विभाग द्वारा जुटाये गये राजस्व से सरकार द्वारा कई जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन होता है। अतः सभी अधिकारी आबकारी एक्ट के प्रावधानों का पालन करते हुए राजस्व बढ़ाने के प्रयास करें।
इस अवसर पर विभागीय अपर आयुक्त श्री उत्तम अग्रवाल, अपर संचालक जनसंपर्क डॉ एच.एल. चौधरी, उप आयुक्त आबकारी श्री मुकेश नेमा, आर.एस. दौहरे, श्री विशाल राजपूत व श्री सुरेश चन्द्र पांडेय तथा सहायक आयुक्त श्री प्रमोद कुमार झा मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *