ग्वालियर। हरिद्वार से श्रद्धालुओं को सोमवती अमावस्या पर स्नान कराकर भिण्ड जिले के गोहद आ रही यात्री बस ग्वालियर-इटावा नेशनल हाइवे क्रमांक 92 स्थित बंजारे का पुरा पर पलट गई। हादसा हाइवे पार कर शौच के लिए जा रहे युवक को बचाने के चक्कर में हो गया। युवक अचानक हाइवे पार कर रहा था। बस पलटने से 26 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें 7 घायलों की गंभीर अवस्था में इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक 16 दिसंबर को बस क्रमांक यूपी 75 एम 7477 भिण्ड जिले के गोहद से हरिद्वार श्रद्धालुओं को लेकर सोमवती अमावस्या पर स्नान कराने के लिए ले गई थी। कल बस वापस गोहद लौट रही थी। बंजारे का पुरा के पास हाइवे क्रॉस कर शौच के लिए एक युवक अचानक निकल आया। युवक को बचाने के फेर में ड्राइवर से बस अनियंत्रित हो गई और हाइवे से नीचे उतरकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही गोहद चौराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एबुंलेंस और पुलिस जीप से श्रद्धालुओं को अस्पताल इलाज के लिए भेजा।
भिण्ड जिले के गोहद अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल वीरेन्द्र निवासी मुरैना, श्रीमती राखी निवासी गोहद, श्रीकृष्ण निवासी मुरैना, प्रेमवती निवासी मुरैना, सोनकली निवासी गोहद और सरोज गोहद को ग्वालियर रेफर कर दिया है।
गोहद चौराहा थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह कुषवाह ने बताया कि युवक को बचाने के चक्कर में बस पलट गई थी। इसमें 26 श्रद्धालु घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। गंभीर 7 घायलों को ग्वालियर भिजवाया गया है।