भोपाल ! सुभाष नगर स्थित पुराने श्मशान घाट में आज सुबह बदमाशों ने एक युवक की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। उसके चहरे पर चाकू से हमला करने के निशान हैं। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुताबिक सुबह करीब साढे छह बजे सूचना मिली थी कि रेलवे अंडरब्रिज के सामने पुराने श्मशान घाट पर एक युवक की लाश पानी में पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि उसकी हत्या चाकू से गला रेतकर की गई है। पुलिस को उसकी जेब से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान प्रीतम सिंह पिता नन्नू सिंह (30) निवासी पिपलानी के रूम में हुई। पुलिस को मौके से एक चाकू भी मिला है, जिससे उसकी हत्या की गई है। सूचना के बाद वरिष्ठ अधिकारी भी सभी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। इस मामले में आस-पास के इलाके एवं संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है।
शराब को लेकर हुआ मर्डर: पुलिस का प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि रात में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में युवक की हत्या की गई है। सुबह से ही यहां लोगों की भीड़ लग गई थी। युवक की हत्या क्यों हुई, इसका खुलासा अब तक नहीं हो सका है।
खून देखकर हुई थी नरबलि की आशंका: बताया जाता है कि घटनास्थल के पास ही एक मंदिर है। इसके पास खून के निशान मिले थे, इसलिए इस हत्या को लोग नरबलि समझ रहे थे। बाद में जब जांच की गई तो यह खून जानवर का निकला। इस तरह नरबलि की अटकलें पूरी तरह से गलत निकली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *