दमोह ! स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में लगभग 42 हजार शौचालयों का निर्माण विभागीय अधिकारियों के बताये अनुसार कराया गया है। लेकिन, हकीकत देखी जाए तो अधिकांश शौचालयों का निर्माण हुआ नही और संरपच सचिब और विभागीय अधिकारियों मिली भगत राशि अहरण कर ली गई है और आपस में बंदरबाट कर हजम कर ली हैं। विगत दो वर्ष पूर्व मांग के अनुसार राशि जारी की जाती थी कि संरपच सचिव के द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया जाए लेकिन आज तक न तो शौचालयों निर्माण हुआ न ही उन पंचायतों से राशि वसूली के लिए कार्रवाई की गई है।
दमोह जनपद की लगभग नौ पंचायतों के द्वारा शौचालय निर्माण की राशि अहरण कर डकार ली है। जनपद कि ग्राम पंचायत लर्हरा. राजा पटना. करैया राख. मुडारी जुझार आदि गाम पंचायतों में राशि अहरण कर ली है इसके बाद मे इन पर कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इसी तरह कुछ ग्राम पंचायतों में ब्लाक समन्वयक के बिना निरीक्षण एवंम हस्ताक्षर के जिला समन्वयक के द्वारा संबंधित वेंडरों को राशि जारी कर दी गई है। उधारण के लिए दमोह जनपद की इमलियाघाट में राशि जारी कर दी गई है।
कुछ ग्राम पंचायतों ने राशि अहरण कर ली और काम नहीं कराया है। उनमें दो ग्राम पंचायतों करैया राख और लुर्हरा को वसूली हेतू नोट जारी किए गए जबकि शेष ग्राम पंचातयतों की जानकरी जिला समन्वयक दीपमाला सिकरबार के पास है जैसे ही जानकारी जिले से आएगी तो शेष पर कार्रवाई की जाएगी।
नीतू छत्तानी,ब्लाक समन्वयक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *