उज्जैन। पिछले कुछ समय से अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहने वाली बालीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मध्यप्रदेश में शूटिंग कर रही है। फिलहाल फिल्म धाकड़ की शूटिंग बैतूल जिले के सारनी में चल रही है। इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कंगना का विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए पुलिस बल को लाठीचार्ज करना पड़ा और पानी की बौछार से खदेड़ना पड़ा। प्रदर्शनकारी कंगना वापस जाओ के नारे लगा रहे थे। गौरतलब है कि प्रदर्शनकारियों ने कंगना की शूटिंग रुकवाने की चेतावनी दी थी। हालांकि पुलिस बल ने शूटिंग को प्रभावित नहीं होने दिया। इसके अलावा गृहमंत्री ने भी कंगना की सुरक्षा बढ़ा दी थी।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने शनिवार को कहा है कि प्रदेश की शांति भंग नहीं करने देंगे। चाहे वो कोई भी हो। कंगना बहन- एकदम निश्चिंत रहें। गृहमंत्री ने यह बयान उज्जैन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान दिया है। इससे पहले गृहमंत्री ने प्रदेश में कंगना की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए थे।
मिश्र ने कहा कि मंडला जिले में 14 लाख के दो इनामी नक्सलियों को पुलिस ने मार गिराया है। दोनों नक्सली सुकमा दक्षिण बस्तर के रहने वाले थे। इनकी पहचान मैन उर्फ टुल्ला और प्रमिला के रूप में हुई है।गृहमंत्री ने यह भी बताया कि इनके पास से एक SLR, 303 बोर और 315 बोर की रायफल और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद हुई है।