नई दिल्ली | छत्तीसगढ़ के बस्तर में शनिवार को नक्सलियों के हमले में घायल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 84 वर्षीय विद्या चरण शुक्ल को कई गोलियां लगी हैं। गुड़गांव में उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने रविवार को बताया कि उनकी हालत अब भी नाजुक है। गुड़गांव में मेदांता मेडिसिटी के चिकित्सा अधीक्षक ए. के. दूबे ने आईएएनएस को बताया, “शुक्ल को रविवार सुबह 8.15 बजे हवाई एम्बुलेंस से दिल्ली लाया गया। उन्हें कई गोलियां लगी हैं और उनकी हालत अब भी नाजुक है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम उनका इलाज कर रही है।”
शुक्ल कांग्रेस के पुराने नेताओं में हैं। वर्ष 1966 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया था। उनके पिता रविशंकर शुक्ल मध्य प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री थे। नक्सलियों के एक बड़े दल ने शनिवार शाम करीब पांच बजे दक्षिणी बस्तर क्षेत्र में कांग्रेस नेताओं के काफिले पर हमला कर दिया था, जिसमें कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं सहित 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि शुक्ल सहित 25 अन्य घायल हो गए।