भोपाल। शिवराज के नेनो मंत्रिमंडल गठन के बाद अब मंत्रियों में विभागों के बंटवारे का इंतज़ार था। लेकिन बंटवारा विभागों का ना करके उन्हें संभाग बांटे गए हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इन नये मंत्रियों को संभागवार ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है।शिवराज के मिनि मंत्रिमंडल के मंत्रियों को मंत्रालय के बजाए संभागों का प्रभार सौंपा गया है। नरोत्तम मिश्रा को भोपाल और उज्जैन संभाग दिए गए। जबकि तुलसी सिलावट इंदौर और सागर संभाग देखेंगे। कमल पटेल को जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। गोविंद राजपूत ग्वालियर और चंबल संभाग के हालात पर रखेंगे नज़र। मंत्रिमंडल की अन्य सदस्य मीना सिंह के जिम्मे रीवा और शहडोल संभाग रहेंगे। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण इस महामारी की रोकथाम के लिहाज से किया विभागों के बजाए संभागों का बंटवारा मंत्रियों को किया गया है।
आज बना मिनि मंत्रिमंडल
शिवराज सिंह चौहान ने आज ही अपने मिनि मंत्रिमंडल का गठन किया है. इसमें 5 मंत्रियों को जगह दी गयी है। इनमें से दो ज्योतिरादित्य समर्थक मंत्री हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों के कांग्रेस से बागी होने के बाद प्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी थी। सिंधिया और टीम के बीजेपी में जाने के बाद पार्टी सत्ता में आयी। 23 मार्च को जब शिवराज ने चौथी बार प्रदेश की सत्ता संभाली उस वक्त तक कोरोना आपदा से एमपी घिर चुका था। ऐसे हालात में मंत्रिमंडल का गठन नहीं हो पाया था। तब से शिवराज अकेले ही प्रदेश की कमान संभाले हुए थे।