भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार को चेतावनी दी है कि सरकार यदि पुरानी परंपराएं तोड़ेगी तो उसका प्रचंड विरोध किया जाएगा। सोमवार को विधानसभा सत्र का पहला दिन था और भाजपा ने अपनी घोषणा के अनुरूप मंत्रालय के सामने सरदार वल्लभ भाई पटेल उद्यान में वंदेमातरम् गायन किया। हालांकि भाजपा ने यहां से विधानसभा तक पैदल मार्च करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।
गायन के दौरान शिवराज सहित प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और ज्यादातर विधायकों सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां से भाजपा विधायक विधानसभा पहुंचे। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मंत्रालय में वंदेमातरम् नए रूप में शुरू करने का एलान किया है, इसलिए अब हम पैदल मार्च नहीं कर रहे हैं। वे बोले कि सरकार वंदेमातरम् को अलग फॉर्म में शुरू कर रही है। हमारा मानना है कि वंदेमातरम् का कोई फॉर्म नहीं होता।