भोपाल | मध्य प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अजय सिंह ने मुख्मयंत्री शिवराज सिंह चौहान से पूछा है कि वे इस बात का खुलासा करें कि राज्य के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी से जुड़ी अश्लील सीडी उन्होंने अपने पास क्यों मंगाई थी। उन्हें मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से चर्चा करते हुए अजय सिंह ने रविवार को कहा कि उन्हें मीडिया में प्रकाशित खबरों से पता चला है कि राजकुमार व घनश्याम द्वारा पुलिस को सौंपी गई सीडी मुख्यमंत्री ने मंगा ली थी और उसे देखने के बाद ही राघवजी पर कार्रवाई की गई है।

सिंह ने आगे कहा कि केंद्र सरकार के तत्कालीन कानून मंत्री अश्विनी कुमार पर भाजपा ने कथित तौर पर फाइलें देखने का आरोप लगाकर हंगामा किया था और अश्विनी कुमार को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। चौहान द्वारा सीडी को देखकर तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है, लिहाजा उन्हें भी अश्विनी कुमार की तरह अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। राज्य के पूर्व वित्तमंत्री राघवजी पर अप्राकृतिक कृत्य करने का आरोप लगाकर सरकार व भाजपा संगठन की मुसीबतें बढ़ाने वाले राजकुमार दांगी ने रविवार को नेता प्रतिपक्ष को एक आवेदन देकर मदद मांगी है। सिंह ने राजकुमार द्वारा सौंपे गए आवेदन की चर्चा करते हुए कहा कि उसने बताया है कि उसकी जान को खतरा है। दो दिन पूर्व हबीबगंज थाने में आवेदन दिए जाने के बाद भी राघवजी के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। राजकुमार ने अपने पत्र में कहा है कि उसे नौकरी का प्रलोभन देकर साढ़े तीन वर्ष तक राघवजी ने उसका शोषण किया है। वह अपने बयान मजिस्ट्रेट के सामक्ष दर्ज कराना चाहता है। सिंह ने मांग की है कि राजकुमार को सरकारी नौकरी देने के साथ उसे संरक्षण व सुरक्षा मिलना चाहिए, क्योंकि उसकी जान को खतरा है। सिंह ने कहा है कि अगर सरकार व पुलिस राजकुमार को सुरक्षा देने में नाकाम रही तो वे अपने आवास पर उसे रखकर सुरक्षा देंगे

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *