ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ग्वालियर पहुंचे हैं। दोनों ही नेताओं के बीच भोपाल से ग्वालियर रवाना होने के दौरान राजनीतिक मसलों पर चर्चा भी हुई है। ग्वालियर में सीएम चौहान ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद सिंधिया की मौजूदगी में ग्वालियर नगर निगम और जिले की नगरपालिकाओं व नगर परिषदों के पांच साल के रोडमैप को मंजूरी दी।

सीएम चौहान ने यहां दीनदयाल एक्सप्रेस, स्मार्ट सिटी बसों तथा एसएएम बस का शुभारंभ किया। इसके बाद वे ग्वालियर व्यापार मेला के दफ्तर का शुभारंभ करने पहुंचे जहां मेले में बिकने वाली गाड़ियों को इस साल 50 प्रतिशत छूट दिए जाने की तैयारी है। सीएम चौहान नगर निगम में बैठक तथा पांच साल के रोड मैप के प्रस्तुतिकरण को देखेंगे और नगर मे ंविभिन्न स्थानों पर निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगे। वे आरोग्यधाम चिकित्सालय के दसवें स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी शामिल होने जाएंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान फूलबाग पर आयोजित कार्यक्रम में 2300 लोग विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होंगे। जनकल्याण संबंल योजना के तहत कमलेश पत्नी स्व दिलीप कुमार, अनिल सोमवंशी पति स्व प्रिया सोमवंशी, वीरु धानुक पति स्व इन्द्र धानुक, मंजू पत्नी विनोद एवं सुनीता प्रजापति पति स्व श्री सतीश प्रजापति के साथ ही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के 10-10 हितग्राहियों को मंच से कार्ड एवं अन्य लाभ वितरित किए जाएगें।

वहीं मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री शहरी घरेलू कामकाजी महिला कल्याण योजना के 290 पंजीयन कार्ड, मुख्यमंत्री हाथठेला एवं साईकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना के 85 पंजीयन कार्ड, मुख्यमंत्री केशशिल्पी कल्याण योजना के 25 कार्ड दिए गए। इसके साथ ही राष्ट्रीय परिवार सहायता के 2 हितग्राहियों को, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 75 हितग्राहियों को लाभ, मप्र भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल कल्याण योजना के 150 कार्ड, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के 150 हितग्राहियों को लाभ एवं वन नेशन वन कार्ड योजना के तहत 1523 हितग्राहियों को पात्रता पर्ची के वितरण सहित कुल 2300 से अधिक हिग्राहियों को लाभ वितरण होगा।

उधर दिल्ली से ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि कांग्रेस आरोप लगाने और किसानों के नाम पर राजनीति करने से बाज आए। वर्ष 2019 के कांग्रेस के घोषणा पत्र में कांग्रेस ने किसानों के लिए जिस रिफार्म की बात कही थी, अब वह उसी से पीछे हट रही है। तोमर ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि किसान आंदोलन जल्द खत्म हो जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा उन पर लगाए गए आरोपों के जवाब में तोमर ने कहा कि उनके आरोप को तो कांग्रेस ही गंभीरता से नहीं लेती है।

सांसद सिंधिया आज सुबह भोपाल पहुंचे। यहां से वे सीएम के साथ ग्वालियर के कार्यक्रमों में शामिल होने गए। वहां से सिंधिया इंदौर जाएंगे जहां मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की बैठक में शामिल होंगे। वे पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मिलने उनके निवास जाएंगे। मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि सिंधिया रात्रि विश्राम इंदौर में करेंगे और कल दिल्ली जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *