भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में मनरेगा के तहत कार्य कराने के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 1500 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया है। जनसंपर्क विभाग ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गडकरी से मुलाकात की और मनरेगा के लिए तत्काल 1000 करोड़ रुपये जारी करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे मनरेगा में चल रहे विभिन्न कार्यो को समय पर पूरा किया जा सकेगा। साथ ही मजदूरों को समय पर मजदूरी भी दी जा सकेगी। उन्होंने शेष 500 करोड़ रुपये दिसंबर तक देने का आग्रह किया।
गडकरी ने मुख्यमंत्री चौहान को आश्वस्त किया कि वे तीनों योजनाओं की राशि शीघ्र ही जारी करने का निर्देश देंगे। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-दो के संबंध में अधिकारियों को अविलंब कार्य पूरा करने को कहा।