गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटा दिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि घटी हुई कीमतें आज मध्य रात्रि से लागू होंगी।
राज्य सरकार ने पेट्रोल पर 3 फीसदी और डीजल पर 5 फीसदी वैट को घटा दिया है। पूरे देश में सबसे ज्यादा वैट भी मध्यप्रदेश में लगता है। अभी वैट की दर 49 फीसदी है, जिसमें आज रात से कटौती हो जाएगी। अब पेट्रोल 1.70 रुपये और डीजल 4 रुपये सस्ता हो जाएगा।