भोपाल | मध्य प्रदेश में दुनिया के निवेशकों को लुभाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चीन सहित कई देशों का दौरा कर चुके हैं। इसी क्रम में चौहान दुबई के प्रवास पर जा रहे हैं। वे 20 अगस्त से 22 अगस्त तक दुबई में विभिन्न निवेशकों से मुलाकात करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, चौहान 20 अगस्त को पूर्वाह्न् में दुबई इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर (डीआईएफसी) फ्री जोन की यात्रा करके वहां के अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे। इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन की ओर से प्रदेश में निवेश के अवसरों पर केंद्रित एक प्रस्तुतिकरण दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री आई़ टी़ ई़ सी़ के सदस्यों तथा गल्फ पेट्रोकेम के अध्यक्ष अशोक गोयल की अध्यक्षता वाली एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे।
मुख्यमंत्री चौहान 20 अगस्त को ही नखील प्रापर्टीज की साइट का दौरा करेंगे। इसके साथ ही हायात में ग्लोबल विलेज पर एक प्रस्तुतिकरण होगा। चौहान दुबई के एक्सपो दुबई वर्ल्ड सेंट्रल भी जाएंगे। दुबई प्रवास के दूसरे दिन, 21 अगस्त की सुबह मुख्यमंत्री चौहान सुबह दुबई से मसदर सिटी, अबू धाबी जाएंगे। वहां वह मसदर सिटी फ्री जोन का दौरा करेंगे। इस मौके पर मसदर के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। अपराह्न् में मुख्यमंत्री इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन अथॉरिटी और चेम्बर्स-आईबीपीजी, एडीआईए, एडीआईसी, मुबादला ग्रुप के साथ चर्चा करेंगे। यहां पर भी मध्यप्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। इसके बाद मुख्यमंत्री दूतावास में अल-दार से मुलाकात करेंगे। शाम को चौहान अबु धाबी से दुबई लौटेंगे। मुख्यमंत्री दुबई प्रवास के तीसरे दिन 22 अगस्त को सुबह बुर्ज खलीफा जाएंगे और वहां ईएमएएआर ग्रुप के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद वह डीएमसीसी से भेंट करेंगे। 22 अगस्त की शाम को ही चौहान दुबई से मुंबई के लिये रवाना हो जाएंगे।