भोपाल ! मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने व परिजनों पर लगे आरोपों से किनारा किया है। उनका कहना है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, वह बौखला गई है इसीलिए अनर्गल आरोप लगा रही है। चौहान 22 जुलाई से उज्जैन से जनआशीर्वाद यात्रा शुरू कर रहे हैं। इससे पहले भोपाल में रविवार को संवाददाताओं से चर्चा करते हुए चौहान ने कहा कि कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर उन्हें स्पष्टीकरण देने की जरूरत नहीं है। उनकी (चौहान) विश्वसनीयता इतनी कम नहीं है कि लोग इन आरोपों पर भरोसा करें।
चौहान ने कांग्रेस द्वारा पूर्व में लगाए गए डंपर कांड के आरोपों का जिक्र करते हुए कहा कि उस आरोप का क्या हुआ सब को पता है। कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह बौखलाई हुई है।
कांग्रेस की ओर से चौहान व उनके परिवार पर लगातार आरोप लगाए जा रहे हैं। चौहान के परिजनों पर आरोप हैं कि उन्होंने भोपाल की रोहित गृह निर्माण सोसायटी में अवैधानिक तरीके से कई भूखंड हड़पे हैं, उनके भाई रेत के अवैध कारोबार में लगे हैं। चौहान की पत्नी साधना सिंह ने पुरातत्व नियमों की अवहेलना करते हुए विदिशा में गोदाम का निर्माण कराया है। चौहान ने इन सभी आरोपों का जबाव नहीं दिया।