भोपाल | मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह यात्रा 50 दिन की होगी और इस दौरान चौहान 724 सभाओं को संबोधित करेंगे। चौहान की ‘जन आशीर्वाद’ यात्रा का ब्यौरा देते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने मंगलवार को संवाददाताओं को बताया कि चौहान की 22 जुलाई से शुरू हो रही यात्रा तीन चरणों में होगी। यह यात्रा आठ हजार किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। इस यात्रा के दौरान चौहान राज्य सरकार द्वारा जनहित में किए गए प्रयासों का ब्यौरा देंगे।
तोमर ने बताया है कि चौहान एक विशेष रथ से पूरे राज्य की जनता तक पहुंचेंगे। इस दौरान कुल 724 सभाओं को संबाधित करेंगे। इसमें 500 रथ सभाएं और 224 मंच सभाएं होंगी। चौहान जनता से आशीर्वाद लेंगे, सरकार के कामकाज का और आगामी योजनाओं का ब्यौरा देंगे।