शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में रहने वाले श्रीकृष्ण शर्मा के घर डकैती डालकर उनके यहां से करीबन 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूट ले जाने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड कर बडी मात्रा में डकैती का माल भी बरामद कर लिया है।
शिवपुरी के जिला पुलिस अधीक्षक राजेश हिंणकर ने घटना को गंभीरता से लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ,वं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह कंवर के निर्देशन व एसडीओपी कोलारस अमरनाथ वर्मा के मार्ग दर्शन मंे दो स्पेशल पुलिस टीमों का गठन किया गया जिसमें उनि- अरविंद चौहान, उनि संजीव पंवार की टीम गठित की गई ,वं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा कोलारस ,वं बदरवास में कई बार मीटिंग लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ,वं जिला शिवपुरी में पिछले पॉच साल में हुई लूट ,वं डकैती संबंधी अपराधों की जानकारी ,एकत्रित कर सभी आरोपियों से घटना के सबंध में पूछताछ की गई।
विवेचना में पता चला कि फरियादी सोने चाँदी के आभूषण गिरवी रखकर पैसे देने का काम करता था, फरियादी के 36 लेनदारों से पूछताछ की गई जिसमें भूरा उर्फ ब्रजेश परिहार निवासी Ûग्राम उमरी पर संदेह हुआ, सख्ती से पूछताछ करने पर उसने कबूला कि में कई वर्षो से अपनी तथा अपने मिलने वालों की रकमे ,वं मोटर साईकिल गिरवी रखवा कर ब्याज पर रूपये श्रीकृष्.ा शर्मा के यहां से दिलवाता था। घटना के 9-10 दिन पहले ब्रजेश उर्फ भूरा अपने चाचा की गिरवी रखी रकम उठाने आया था तो फरियादी ने उसे अपने घर से भगा दिया था इसलिये भूरा ने अपने भाई अमर सिंह परिहार तथा गांव के परमाल जाटव के साथ मिल कर षडयंत्र रच कर अपने बहनोई ब्रजेश सिंह परिहार ,वं बृजेश के पडोसी छोटू भार्गव से मिलकर फरियादी के यहॉ डकैती डलवाने की साजिश रची। इसमें ,एसडीओपी कोलारस ,वं थाना प्रभारी वदरवास द्वारा बदरवास में सीसीटीव्ही कैमरों की फुटेज खंाली गई उनसे भी काफी लोग होने का संदेह हुआ तथा उनके आने जाने की जानकारी प्राप्त हुई।
ब्रजेश परिहार ने अपने पडोसी छोटू पंडित उर्फ छोटू भार्गव के साथ अमर पारदी कलिया पारदी 3 राजा पारदी, निक्की पारदी, ज्वाला,गुर्जर राहुल पारदी तथा कुछ अन्य के साथ तीन मोटर साईकिल से निहाल देवी होकर बामौर क्रेशर नाले के पास आये अपनी मोटर साईकिलों की सुरक्षा मे ब्रजेश ने अपने साले भूरा ,अमर सिंह ,परमाल जाटव को फोन पर बुला कर छोडा अपने साथ आये हुये छोटू पंडित को भी सुरक्षा मे छोड कर आठों पारदियों ने ब्रजेश के साथ फरियादी के घर ताला तोड कर डकैती डाली डकैती मे मिला माल मे कुछ चांदी की रकम ,वं 15 हजार रूपये नगदी उमरी वालों तथा गडला वालों को दे दिये मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके मेमो के आधार पर कुल दो किलो 600 ग्र्राम चांदी कीमती अंदाजन एक लाख रूपये तथा 15 हजार रूपये नगदी तथा 315 बोर का कट््टा जप्त किया गया घटना का शेष माल खजेरा चक थाना धरनावदा जिला गुना के पारदी बदमाश ले गये हैं जिनकी ग्रांव मे दबिश देकर तलाश की जा रही है सभी फरार पारदियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षकशिवपुरी ने दस-दस हजार रूपये का इनाम घोषित किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *