भिण्ड 18 जून। राज्यपाल श्रीमती आनंदीवेन पटेल ने कहा है कि केन्द्र एवं राज्य सरकार शिक्षा के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। इसलिए शिक्षक छात्रों का ज्ञानवर्धन करने की दिशा में कदम उठावे। जिसमें सप्ताह के 6 दिन कार्यक्रम निर्धारित कर सामान्य ज्ञान की दिशा में भी प्रेरणा दी जावे। वे आज भिण्ड जिले कीे विधानसभा क्षेत्र गोहद के कस्बा ग्राम सर्वा के जनशिक्षा केन्द्र शाउमावि पर बच्चों को पुस्तक, पौधारोपण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी।
इस अवसर पर सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य, जनपद अध्यक्ष श्रीमती प्रवेश अशोक सिंह गुर्जर, सरपंच श्रीमती निर्मला देवी, कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरन सिंह, एसडीएम एमके शर्मा, डीपीसी संजीव शर्मा, प्राचार्य डॉ सरोज त्रिपाठी, जिला शिक्षा अधिकारी सिकरवार, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी एमएस अम्ब, संबंधित विभागीय अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राऐं उपस्थित थी।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने कहा कि लक्ष्मीबाई बीरांगना द्वारा क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया था। उनकी याद में आज छात्राओं ने गीत प्रस्तुत किया है। उनको हमेशा याद रखा जावेगा। उन्होंने कहा कि सप्ताह में दो दिन छात्रों को योग की शिक्षा प्रदान की जावे। इसके लिए सोमवार, रविवार का दिन निश्चित कर योग की दिशा में कार्यवाही सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पहल पर स्कूल चलो अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत कई बच्चों ने दाखिला लिया है। उन्होंने कहा कि नये विद्यार्थियों का पुराने विद्यार्थी स्वागत करें। विद्यालय में पदस्थ शिक्षक छात्रों के ज्ञानवर्धन के लिए न्यूज पेपर में प्रकाशित खेल से संबंधित खबरो के प्रति उनका उत्साह जाग्रत कर सकते है।
श्रीमती पटेल ने कहा कि छात्रों को पिकनिक की दिशा में ग्वालियर का किला और केडवरी फैक्ट्री मालनपुर का भ्रमण कराकर उनके मस्तिस्क और दिमाक को स्वच्छ रखने में सहायक हो सकते है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विषयों के अन्तर्गत सुन्दर बोली और तालमेल के माध्यम से देशभक्ति के गीत और कविताओं की प्रेरणा दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि सामान्य ज्ञान की दिशा में सबसे बडी दीवार, सबसे बडा पर्वत और अन्य प्रमुख तीर्थस्थल और प्रतिष्ठित स्थानों की जानकारी प्रदान कर उनके ज्ञान में बढोत्तरी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों का भ्रमण छात्रों से कराया जावे। उन पर आधारित निबंध लिखवाने से बच्चों के ज्ञान में और बढोत्तरी होगी।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने कक्षा 1 से लेकर 11 वीं तक के छात्रों को पुस्तके प्रदान की। साथ ही छात्रों के समरकेप का निरीक्षण किया। इसके उपरांत विद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण भी किया। विद्यालय की छात्राओं ने वीरांगना लक्ष्मीबाई पर आधारित कविता सुनाई।
राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आंगनबाडी में आने वाली बच्चों की जानकारी प्राप्त की। तब उपस्थित विभागीय अधिकारी, कर्मचारियों ने बताया कि इस आंगनबाडी केन्द्र में 83 बच्चे है। 10-10 गर्भती एवं दात्री महिलाऐं क्षेत्र से आती है। 916 जनसंख्या वाले सर्वा गांव में लाडली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 25 लाडलियों को लाभान्वित किया गया है। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने आंगनबाडी में आए बच्चों को प्रदान किए जा रहे पोषण आहार और बच्चों के ज्ञान की दिशा में चर्चा की। तब आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती मंजूलता चौरसिया ने बच्चों की शिक्षा के स्तर की दिशा में बच्चों से कविता सुनवाई। साथ ही एक साथ सभी बच्चों ने मछली जल की रानी है, जीवन उसका पानी है, कविता का भी बाचन किया।
राज्यपाल श्रीमती पटेल ने सर्वा आंगनबाडी केन्द्र की आंगनबाडी कार्यकर्ता से कहा कि बच्चों को नियमित ज्ञान प्रदान किया जावे। साथ ही उनको आंगनबाडी में आने के लिए प्रेरणा दी जावे। इसीप्रकार मीनू के अनुसार पोषण आहार उपलब्ध कराया जावे। राज्यपाल श्रीमती पटेल ने आंगनबाडी के सभी बच्चों को फल वितरित किए।
सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री लालसिंह आर्य, कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूकरन सिंह ने राज्यपाल जी के सर्वा पहुंचने पर उनकी आगवानी की। साथ ही फलो की टोकरी देकर स्वागत किया।