भोपाल  ।       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को एक जनवरी, 2013 से 8 प्रतिशत महँगाई भत्ता दिया जायेगा। राज्य सरकार सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली लाने के लिये प्रयासरत है। इनके उत्थान के लिये हर-संभव कदम उठाये गये हैं। श्री चौहान आज मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ विकासखण्ड के ग्राम बूढा में लगभग 27.66 करोड़ रुपये लागत के 14 कार्य का लोकार्पण तथा शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने मल्हारगढ़ में ओव्हर-ब्रिज निर्माण कराने, संजीत मंदसौर रोड के टू-लेन निर्माण के लिये सर्वे करवाने, नगरीय निकायों को एक-एक करोड़ रुपये विकास के लिये स्वीकृत करने तथा बूढा पंचायत में विकास कार्यों के लिये 25 लाख रुपये स्वीकृत करने की घोषणा भी की।

श्री चौहान ने कहा कि खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये सरकार ने समर्थन मूल्य पर बोनस तथा शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर कृषि ऋण जैसी सुविधाएँ किसानों को दी हैं। उन्होंने कहा कि अफीम उत्पादक किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जायेगा। उनके साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। प्रदेश सरकार किसानों से 1500 रुपये प्रति क्विंटल दर पर गेहूँ खरीद रही है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को आत्म-निर्भर बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना लागू कर दी गई है। उच्च-शिक्षा के लिये विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण पर गारंटी प्रदेश सरकार दे रही है। उन्होंने विभिन्न संचालित कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए नागरिकों से कहा कि वे किसी भी योजना के क्रियान्वयन में अनियमितता पाये जाने पर उसकी शिकायत अवश्य करें। प्राप्त शिकायतों पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अटल ज्योति अभियान से प्रदेश के 25 जिलों में अब नागरिकों को 24 घंटे बिजली की सुविधा उपलब्ध होने लगी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे विद्युत चोरी तथा इसका दुरुपयोग न करें, बल्कि बिजली बचत का संकल्प भी लें। उन्होंने कहा कि अब किसानों को हर माह बिजली बिल जमा करने की परेशानी से मुक्ति मिली है, क्योंकि उन्हें फ्लेट रेट 1200 रुपये प्रति हार्स-पॉवर वार्षिक दर से सिंचाई के लिये विद्युत बिल का भुगतान करना होगा।

इस अवसर पर परिवहन मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री पारसचन्द्र जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कुशालबाई निहालचंद मालवीय, विधायक सर्वश्री यशपाल सिंह सिसोदिया, राधेश्याम पाटीदार सहित अनेक जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *