ग्वालियर । शादी के सीजन में इस बंधन को एक यादगार अनुभव बनाने के लिए मध्य भारत का प्रतिष्ठित रेडिसन ब्लू होटल इंदौर लेकर आया है रॉयल ब्लू पैकेज। आज लॉन्च हुए इस पैकेज में होटल ने विवाह आयोजनों से जुडे हर महत्वपूर्ण पहलू को अपने खास अंदाज में संजोया है। रॉयल ब्लू पैकेज के साथ.साथ होटल के पास आकर्षक सुविधाओं वाले दो और पैकेज भी उपलब्ध हैं जिससे आप इस बंधन को खास बना सकेंगे।
रेडिसन ब्लू होटल इंदौर जनरल मैनेजर राहुल जोशी, एसोसियेट डायरेक्टर सेल्स सीमा ताज , एवं एसोसियेट डायरेक्टर सेल्स निखिल राज पुरोहित ने पत्रकारों को उक्त जानकारी देते हुए बताया कि रॉयल ब्लू पैकेज अपने नाम के मुताबिक ही शाही अंदाज में विवाह आयोजन के लिए तैयार किया गया है। इसके तहत, रेडिसन ब्लू होटल इंदौर सजावट से लेकर बारात स्वागत और लवाजमे तक का उत्कृष्ट प्रबंधन करेगा। इस पैकेज का प्रमुख आकर्षण इसके तहत मिलने वाली शाही सुविधाएं हैं जो शादी को पूर्ण रूप देंगी। यह कहना उचित होगा कि रेडिसन ब्लू होटल इंदौर घर के सदस्य की तरह ही शादी समारोह की जिम्मेदारी उठाएगा। होटल की ओर से पैकेज और आपकी पसंद के अनुसार बैंडए घोडी, फूलों और मिठाई से बारात का स्वागत, थीम के मुताबिक वर माला से लेकर विदाई तक की तैयारी की जाएगी। समारोह में आने वाले मेहमान 151 प्रकार के भारतीय और वैश्विक जायकेदार व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे। इतना ही नहींए होटल एचडी वीडियोग्राफी के साथ-साथ 400 शीट की एल्बम तैयार करेगा, जो इस खास पल को जिंदगीभर के लिए यादों के आइनों में जीवंत कर देगा
उन्होंने बताया कि रॉयल ब्लू पैकेज में मेहमानों का खास ध्यान रखा जाएगा जैसे फेरे के समय 75 मेहमानों के लिए केसर दूध, सॉफ्ट ड्रिंक्स, चाय आदि का बंदोबस्त किया जाएगा। वर-वधू के लिए एग्जीक्यूटिव सुइट, वेडिंग केक, लिमो से घर आगमन का प्रबंधन भी किया जाएगा। आजकल सेल्फी के बढ़ते चलन को ध्यान में रखते हुए रेडिसन ब्लू होटल इंदौर ने सेल्फी पॉइन्टस् भी बनाया है जिसके जरिये मेहमान अनोखे अंदाज में अपनी तस्वीरें ले सकेंगे।
जनरल मैनेजर जोशी ने बताया कि शादी समारोह में कई तरह के प्रबंधन बेहतर ढंग से पूरे करना अपनेआप में एक बडी जिम्मेदारी होती है। एक ही स्थान पर और निर्धारित समय पर चीजें उपलब्ध करवाना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। इन्हीं सभी जरूरतों को पूरा करने और शादी को यादगार बनाने के लिए रेडिसन ब्लू होटल इंदौर रॉयल ब्लू पैकेज लाया है। जोशी के अनुसार होटल में शादी समारोह के लिए कुल छह वेन्यू हैं। इनकी क्षमता करीब 1500 मेहमानों तक की है।यहां मेहमानों की पसंद के अनुसार सजावट के भी कई विकल्प उपलब्ध हैं।
उल्लेखनीय है कि रेडिसन ब्लू होटल इंदौर के पास विवाह समारोह के लिए वह सारे पैकेज उपलब्ध हैं जो आपकी शादी और उसकी तैयारियों से संबंधित सभी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। रॉयल ब्लू पैकेजके साथ-साथ ट्रू ब्लू पैकेज और स्काई ब्लू पैकेज उपलब्ध हैं जिनका आप बजट और जरूरतों के मुताबिक चयन कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति इंदौर में आकर विवाह करना चाहते हैं तो वह आइए और रेडिसन ब्लू होटल इंदौर के साथ एक ड्रीम वेडिंग का अनुभव इसे खास बनाइए।