प्रयागराज। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के करछना से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन मां बन गई। इस घटना के बाद दूल्हे ने अपना आपा खो दिया और दुल्हन को मायके भेज दिया। फिलहाल, किसी पक्ष ने पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है।
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज के करछना क्षेत्र के एक गांव में 24 फरवरी 2025 को बारात गई थी। यहां सभी रस्मों के साथ धूमधाम से विवाह संपन्न हुआ। सुबह के समय बाराती दुल्हन की विदाई कराकर घर लेकर पहुंचे। दूसरे दिन यानी 25 फरवरी की रात अचानक दुल्हन के पेट में दर्द शुरू हो गया।
पेट दर्द होने पर ससुराल पक्ष के लोग नवविवाहिता को लेकर देर रात अस्पताल करछना लेकर पहुंचे। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच की तो पता चला कि नवविवाहिता नौ माह की गर्भवती है। थोड़ी देर में बच्चा भी पैदा हो जाएगा। इस बात का पता जब दूल्हे को चला तो उसने तत्काल ससुराल में फोन कर वहां से लोगों को बुलाया। 26 फरवरी को नवजात शिशु के साथ नव विवाहिता को मायके भेज दिया गया।
दूल्ह का कहना था कि शादी 4 महीने पहले ही तय हुई थी उसका इस बच्चे से कोई जुड़ाव नहीं है वहीं लड़की पक्ष ने बताया कि युवक और युवती विवाह से पहले संपर्क में थे अब इस मामले में DNA किया जाना है इसके बाद ही इस बच्चे का राज खुलेगा। फिलहाल इस मामले में गांव में पंचायत बुलाई गई है जिसके बाद मां और शिशु को मायके भेज दिया गया है।