भिण्ड। भिण्ड जिले की भारौली थाना पुलिस ने उत्तरप्रदेश के एक शातिर हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से 21 कट्टे व 20 जिन्दा कारतूस जप्त किए गए है। पकडा गया बदमाश मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट, दिल्ली, राजस्थान में ऑर्डर पर अबैध हथियार तैयार कराकर सप्लाई करता था। पकडा गया बदमाश अपनी शादी धूमधाम से करने के लिए पैसे एकत्रित कर रहा था। इसी महीने जुलाई में उसकी शादी थी उसके लिए वह काफी पैसा एकत्रित कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह ने बताया कि उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश के औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के ग्राम रावतपुरा निवासी सुमेर 22 वर्ष आज बाइक से भिण्ड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम चंदूपुरा निवासी देवा जादौन को सप्लाई करने आ रहा है। अबैध हथियार तस्कर को पकडने के लिए भारौली थाना क्षेत्र के सडा मोड पर वाहनों की चैकिंग कराई गई। आरोपी सुमेर जो अबैध हथियारों की बोरी बाइक की टंकी पर रखे था चैक की गई तो उसमें 315 बोर के 21 अबैध कट्टे तथा 20 जिन्दा कारतूस मिले। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो सुमेर ने पुलिस को बताया कि वह देवा जादौन को देने जा रहा था। सुमेर ने बताया कि वह अबैध हथियार उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात थाना क्षेत्र के रसूलाबाद निवासी अनूप सरदार के यहां से लेकर आया है। और वहीं वह अबैध हथियारों का निर्माण कराता है।
एसपी ने बताया कि पकडा गया आरोपी सुमेर ऑर्डर पर अबैध हथियारों का निर्माण करवा कर सप्लाई करता था। एसपी ने बताया कि अबैध हथियार खरीदने वाले और निर्माण करने वालों की जांच की जा रही है। जांच के बाद इनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।