सतना। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कश्मीर में आतंकवादियों से संघर्ष में शहीद हुए मध्यप्रदेश के जांबाज जवान धीरेन्द्र त्रिपाठी के गृह ग्राम पहुंचकर पार्थिव देह के अंतिम दर्शन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद सीआरपीएफ के जवान धीरेंद्र त्रिपाठी का आज यहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। चौहान शहीद धीरेंद्र त्रिपाठी के गृहग्राम पहुंचकर उनके पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किया।
उन्होंने शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी देने के साथ ही एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि गाँव में शहीद की प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी। चौहान ने कहा कि भारतीय सेना के वीर जवान धीरेंद्र त्रिपाठी ने भारत माता की सीमाओं की सुरक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे अमर शहीद के चरणों में मैं मध्यप्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता की ओर से श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। चौहान ने कहा कि उनका परिवार अब हमारा और मध्यप्रदेश का परिवार है।