शाजापुर। रविवार रात विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे के काफिले में शामिल गाड़ी की ट्रक से हुई टक्कर में तीन पुलिसवालों की मौत हो गई थी। इसमें शाजापुर जिले के कालापीपल के एसआई हर्षवर्धन सोलंकी भी शहीद हुए। मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे उनका शव पैृतक गांव राघो खेड़ी लाया गया। यहां तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इस मौके पर एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान के अलावा जिले के पुलिसकर्मी में वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। अपने सपूत को अंतिम विदाई देने के लिए विधायक कुणाल चौधरी और दूसरे राजनीतिक दल के लोग भी पहुंचे। परिजनों और ग्रामीणों ने नम आंखों से एसआई को अंतिम विदाई दी।
वहीं सूबे के मुखिया कमलनाथ ने भी तीन पुलिसकर्मियों की मौत पर गहरा दुख जताते हुए डीजीपी को इस भीषण दुर्घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इस दुर्घटना के पीछे लापरवाही है या साज़िश इस बात की जाँच हो। जिस तरह उन्हें धमकी सम्बंधी पत्र मिलने की बात भी सामने आयी है, उससे इस भीषण दुर्घटना की जाँच करवाना आवश्यक है। उन्होंने डीजीपी को विधानसभा उपाध्यक्ष को माकूल सुरक्षा देने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा उपाध्यक्ष हिना कांवरे से फोन पर इस दुर्घटना की जानकारी ली।