ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के निगमायुक्त संदीप माकिन वास्तव में टीम वर्क के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में जमकर काम किया और उसका प्रत्यक्ष प्रमाण भी साफ सफाई में देखने को मिला। ग्वालियर अब एक नये स्वच्छ शहर में सबके सामने है। विशेष बात यह है कि जब निगमायुक्त को लोगों ने स्वच्छ सर्वेक्षण की बधाई दी तो उन्होंने अपनी उदार शैली के तहत सभी निगम टीम को इसका श्रेय दिया ।
उन्होंने कहा कि इसमें सबसे ज्यादा श्रेय इस कार्य में मेरे साथ दिनरात लगे रहे सत्यपाल सिंह, पवन सिंघल, श्रीकांत कांटे सहित अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव को भी है। जिन्होने कंधे से कंधा मिलाकर मेरे साथ कार्य किया। स्वच्छ सर्वेक्षण में यदि ग्वालियर टॉप 20 में आ गया तो निगम कमिश्रर माकिन व उनकी टीम की महत्वपूर्ण सफलता होगी।