ग्वालियर । शहर के विकास के लिए चल रहीं परियोजनाओं को तेजी के साथ पूरा करने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों के साथ-साथ जन प्रतिनिधि भी स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी करें। पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शहर विकास की बैठक में यह बात कही ।
शहर विकास के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के साथ-साथ शहर में नए कार्यों के संबंध में भी बैठक में विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक मुन्नालाल गोयल, विधायक प्रवीण पाठक, कलेक्टर अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष मोहन सिंह राठौर, नेता प्रतिपक्ष कृष्णराव दीक्षित, सुनील शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए शहर को साफ-सुथरा और व्यवस्थित बनाना आवश्यक है। इसके लिए कलेक्टर, एसपी, नगर निगम आयुक्त सहित सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपनी जवाबदारी का विकेन्द्रीयकरण करते हुए एक-एक क्षेत्र को चिन्हित कर स्वच्छता के कार्य को कराने के लिए समयबद्ध कार्यक्रम बनाएं। स्वच्छता के लिए सभी को अपनी सक्रिय भागीदारी निभाना आवश्यक है।
नगर निगम द्वारा स्वच्छता के लिए शासन स्तर से विभिन्न संसाधनों के लिए 34 करोड़ रूपए की मांग का जो प्रस्ताव भेजा गया है उसे शासन स्तर से स्वीकृत कराने का कार्य भी तत्परता से किया जायेगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा है कि ग्वालियर में पॉलीथिन को बैन करने का जो आदेश किया गया है उसका सख्ती से पालन भी सनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही शहर से डेयरियों को बाहर करने के लिए चरणबद्ध कार्यक्रम तैयार कर डेयरियों को शिफ्ट करने की कार्रवाई नगर निगम और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से करे।
पूर्व केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि शहर की सड़कों को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम एवं लोक निर्माण विभाग द्वारा पेंच रिपेयरिंग का कार्य किया गया है। लेकिन नई सड़कों के निर्माण का कार्य लोक निर्माण विभाग तेजी के साथ करे। क्षेत्रीय विधायकों से भी उनके क्षेत्र की सड़कों के सुधार का प्लान प्राप्त कर सड़कों के सुधार का कार्य किया जाए। नई सड़कों के निर्माण का जो कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है उसको तत्परता से पूर्ण किया जाए।