भोपाल।     मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सागर जिले के खुरई, शिवपुरी जिले के पिछोर तथा गुना जिले के कुंभराज में अंत्योदय मेलों में 32 हजार 308 हितग्राही को विभिन्न योजनाओं में 19 करोड़ 41 लाख रुपये के हित-लाभ वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने 122 करोड़ 59 लाख रुपये के 90 कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में गरीबों को मकान बनाने के लिये 70 हजार रुपये का अनुदान दिया जायेगा।

सागर जिले के खुरई में अंत्योदय मेले के दौरान मुख्यमंत्री ने 5,508 हितग्राही को विभिन्न योजनाओं में 2 करोड़ 7 लाख रुपये के हित-लाभ वितरित किये। उन्होंने लगभग 38 करोड़ रुपये लागत के 38 कार्य का शिलान्यास और भूमि-पूजन भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शिक्षा, स्वास्थ, बिजली सहित विकास और जन-कल्याण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किये गये हैं। इसके फलस्वरूप मध्यप्रदेश अब पिछड़े राज्य की श्रेणी से बाहर आकर विकासशील प्रदेश बन गया है। उन्होंने लोगों से शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया। उन्होंने खुरई में इण्डस्ट्रियल कॉरीडोर बनाने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि खुरई में कृषि उपकरणों के निर्माण के लिये क्लस्टर बनाया जायेगा। कृषि उपज उप-मण्डी को कृषि उपज-मण्डी का दर्जा देने की भी उन्होंने घोषणा की।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव, सांसद श्री भूपेन्द्र सिंह ठाकुर, विधायकगण श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया और श्रीमती विनोद पंथी भी उपस्थित थे।

शिवपुरी जिले के पिछोर में अंत्योदय मेले के दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 64 करोड़ रुपये लागत के 25 कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने 7,800 हितग्राही को विभिन्न योजना में 7 करोड़ रुपये के हित-लाभ वितरित किये। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 मई से शिवपुरी जिले के सभी गाँव को 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं को मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना का अधिक से अधिक लाभ लेकर अपने स्वयं के व्यवसाय शुरू करना चाहिये। उन्होंने कृषि, सिंचाई, उद्योग तथा रोजगार के क्षेत्र में प्रदेश की उपलब्धियों को रेखांकित किया।

इस अवसर पर विधायक श्री माखनलाल राठौर, श्री रमेश खटीक, श्री देवेन्द्र जैन और श्री प्रहलाद भारती सहित अनेक जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

गुना जिले के कुंभराज तहसील मुख्यालय पर अंत्योदय मेले में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विभिन्न योजना में 19 हजार हितग्राही को 10 करोड़ 34 लाख रुपये के हित-लाभ वितरित किये। इस अवसर पर उन्होंने 20 करोड़ 59 लाख रुपये के 27 निर्माण एवं विकास कार्य का शिलान्यास और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी साल जून महीने से गरीबों को एक रुपये किलो गेहूँ और आयोडीनयुक्त नमक तथा 2 रुपये किलो चावल मुहैया करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के सार्थक प्रयास किये गये हैं। आज मध्यप्रदेश कृषि के मामले में पूरे देश में अव्वल है। प्रदेश में सिंचाई का रकबा 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 24 लाख हेक्टेयर किया गया है। शिक्षा और स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्थाएँ की गई हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुंभराज और चाचोड़ा के विकास के लिये दो-दो करोड़ रुपये स्वीकृत किये।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *