भोपाल। मोदी और शिवराज सरकार के कई दावों के बाद भी मध्य प्रदेश को अवैध खनन को लेकर भी शर्मसार होना पड़ रहा है। दरअसल केंद्रीय खनन मंत्रालय के लोकसभा में इस बात का खुलासा हुआ है कि अवैध खनन में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है।
अवैध खनन के मामले में महराष्ट्र का नाम टॉप पर है जबकि मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर है। केंद्रीय रिपोर्ट के मुताबिक साल 2016-17 में प्रदेश में अवैध खनन के लिए 13 हजार 880 मामले सामने आये हैं, जिसमें से 516 पर एफआईआर दर्ज कराई हुई है। इस रिपोर्ट के बाद यह बात साफ है कि सरकार के लाख दावों के बाद भी प्रदेश में अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है।